पृष्ठ

शनिवार, 21 जुलाई 2012

मैं यकीन करता हूँ ( I Believe from Holocaust Poetry )




मैं यकीन करता हूँ सूरज पर
हालाँकि देर लगाता है 
यह उगने में 

मैं प्रेम पर यकीन करता हूँ
हालाँकि यह अनुपस्थित है

मैं ईश्वर पर यकीन करता हूँ
हालाँकि  वह
खामोश है...


संकलन - 'होलोकास्ट पोएट्री'
संकलन और प्रस्तावना - हिल्डा शिफ़ 
फ्रेंच से अंग्रेज़ी अनुवाद - हिल्डा शिफ़
प्रकाशक - सेंट मार्टिन्स ग्रिफिन, 1995
अंग्रेज़ी से हिन्दी अनुवाद - अपूर्वानंद 

यह कोलोन में एक गुफा की (जिसमें यहूदी छिपे थे) दीवार पर लिखी इबारत है जिसके नीचे कोई नाम नहीं .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें