गर्दन एक कुएँ जैसी है
कोई न कोई
रिश्ते की रस्सी से
खाली बाल्टी बाँध
फेंक देता है गहरा
फाँस पड़ती है
साँस रुकती है,
पर कुआँ
बाल्टी भरने नहीं देता
अपना ही पानी निगल जाता है.
कोई न कोई
रिश्ते की रस्सी से
खाली बाल्टी बाँध
फेंक देता है गहरा
फाँस पड़ती है
साँस रुकती है,
पर कुआँ
बाल्टी भरने नहीं देता
अपना ही पानी निगल जाता है.