Translate

कोन्स्तान्ता बूज़ेआ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोन्स्तान्ता बूज़ेआ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 मार्च 2014

मक्कार के नाम इनाम ( The naive rewarding of one who lies by Constanta Buzea)


वही पुरानी यात्राएँ और वही पुराने गंतव्य 
और मसूर के कटोरे पर वही पुराने कबूतर 
किसी मक्कार के नाम इनाम l 

भटक रहा हूँ मैं आराम और पवित्र वस्तुओं की तलाश में,
भरपूर और तिक्ततर आँसुओं के लिए,
विनम्रता और प्रार्थनाओं के लिए,
माताओं की समाधियों के विषाद के लिए l 

चूँकि लाद दिए गए हैं मुझ पर कुछ शब्द
औ जो लटके हुए हैं मेरी गर्दन से 
जबकि मेरा दिमाग चाह रहा है 
देना ईँट का जवाब पत्थर से 
और निकाल लेना एक दाँत के बदले पूरी की पूरी बत्तीसी l 



रोमानियाई कवयित्री - कोन्स्तान्ता बूज़ेआ  
(जन्म 29 मार्च, 1941, बुख़ारेस्त)  
संकलन - सच लेता है आकार, समकालीन रोमानियाई कविता  चयन/सम्पादन - आन्द्रीआ देलेतान्त, ब्रेण्डा वाकर   
अंग्रेज़ी से हिन्दी अनुवाद - रणजीत साहा   
प्रकाशक - साहित्य अकादेमी, दिल्ली, 2002

अनुवादक के मुताबिक कवयित्री का नाम कोन्स्तांत्सा बूज़ेआ है।