Translate

सुधीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुधीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 20 अप्रैल 2014

मेरी रेल (Meri rail by Sudheer)


छूटी मेरी रेल l 
रे बाबू, छूटी मेरी रेल l 
हट जाओ, हट जाओ भैया !
मैं न जानूं फिर कुछ भैया !
टकरा जाये रेल l 

धक्-धक् धक्-धक्, धू-धू, धू-धू !
भक्-भक्, भक्-भक्, भू-भू, भू-भू !
छक्-छक् छक्-छक्, छू-छू, छू-छू !
करती आई रेल l 

एंजिन इसका भारी-भरकम l 
बढ़ता जाता गमगम गमगम l 
धमधम धमधम, धमधम धमधम l 
करता ठेलम ठेल l 

सुनो गार्ड ने दे दी सीटी l 
टिकट देखता फिरता टीटी l                          
सटी हुई वीटी से वीटी l 
करती पेलम पेल l 

छूटी मेरी रेल l 



कवि - सुधीर
संकलन - महके सारी गली गली (बाल कविताएँ)
संपादक - निरंकार देव सेवक, कृष्ण कुमार
प्रकाशक - नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया, 1996