रोजाना लगभग 50 किलोमीटर का सफ़र तय करते समय मेरा पसंदीदा काम
है अपने दोस्तों को sms करना और उसके जरिए
तार जोड़े रखना. चूँकि राह चलते शोर काफी रहता है, इसलिए फोन पर प्रायः बात नहीं करती हूँ. sms को बेहतर पाती हूँ कि अपनी कह दो और दूसरे को तत्काल
परेशान भी न होना पड़े. हालाँकि उसमें भी तुरत जवाब पाने की उम्मीद रहती है और उत्साह
बढ़ जाता है जब लगातार कुछ देर तक आदान-प्रदान चलता रहता है.
ज़िन्दगी में थोड़ा
फालतूपन रहना ज़रूरी है. बातों में, संबंधों में, हँसी में - सब जगह
कुछ ऐसा हो जो किसी मकसद से न जुड़ा हो, बल्कि यों ही हो. आजकल यह एकदम गायब होता जा रहा है. सबकुछ नपा-तुला और ज़रूरत
के मुताबिक होता है. हम तयशुदा रास्ते से , सवारी से आते-जाते हैं. कभी भटकना पड़े तो लगता है कि समय बर्बाद
हो गया. आखिर ऐसा क्यों है? क्या हम सबको समय
की वाकई कमी हो गयी है ?
मुझे लगता है कि समय
तो उतना ही है, मगर हमने उसके बारे
में हद से ज़्यादा ही गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया है और इसलिए दिलो दिमाग पर दबाव
बढ़ गया है. यदि फालतूपन-Redundancy को रहने दें तो शायद
मन हल्का लगे. ऐसा पहले महसूस नहीं किया था, पर इधर फेसबुक पर नौजवानॉ, बच्चों और अपनी उम्र के लोगों की गपशप को देख रही थी तो लगा
कि अधिकतर यों ही सी टिप्पणी होती है, कोई किसी की चुटकी लेता है तो कोई हवा में फिकरा छोड़ता है और फिर उसपर प्रतिक्रियाओं
का सिलसिला चल पड़ता है. पहले तो यह मुझे समय की बर्बादी लगी, पूरी भाषा नकली लगी, फिर लगा कि थोड़ा फालतू बात इंसान न करे तो इंसान ही न रहे.
कम से कम इससे लोग जुड़ते तो हैं. हालाँकि इस सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में ऐसा बहुत
कुछ है जिसका विश्लेषण किया जाना ज़रूरी है और फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है,
लेकिन इसके कारण लोग फालतू बातें करने के लिए समय निकालते हैं. उनका
अकेलापन इससे दूर होता है.
तो चलें कुछ फालतू
की बातें (जिसे मेरी बेटी हमेशा बेफालतू कहा करती है और उसपर मैं उसे कभी चिढ़ाती हूँ
तो कभी उसे दुरुस्त करती हूँ) अब बंद करती हूँ. कई अहम काम इंतज़ार कर रहे हैं. उनमें
मुब्तला होना समय की माँग है.
---- 11 अगस्त,
2007 को लिखी यह फालतू और अधूरी
सी बात अभी मिली जब मेरे पास थोड़ा फालतू समय था और मैं अपने मेलबॉक्स से कुछ फालतू
मेल को कचरे के डब्बे में डाल रही थी. जैसे इसे बचा लिया वैसे ही काफी कुछ फालतूपन
बचा लेना चाहिए.
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन विश्व एथनिक दिवस और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
जवाब देंहटाएंअक्सर जब हम ख़ुद को फ़ालतू बैठा समझते हैं अंदर-ही-अंदर मारे अनजाने कुछ गहन विमर्श चलता रहता है.
जवाब देंहटाएंआपने बिल्कुल सही कहा... थोड़ा बहुत गपशप, थोड़ा बहुत फालतूपन ज़िन्दगी में जरूरी है। इससे रिश्तों में नजदीकियाँ ही आती हैं।
जवाब देंहटाएंसह तो यह है की इस फालतूपन का अपना एक मजा है,कई बार इस फालतूपन में बहुत सारे सार्थक विचार भी जन्म ले लेते हैं ---
जवाब देंहटाएंसुंदर विचार
शानदार पोस्ट
वाक़ई यह फ़ालतू का कुछ होना भी ज़रूरी है
जवाब देंहटाएं