तबदीली का मतलब तबदीली होता है, मेरे दोस्त
सिर्फ़ तबादले नहीं,
वैसे, मुझे ख़ुशी है
कि अबकी तबादले में तुम
एक बहुत बड़े अफ़सर में तबदील हो गए :
बाकी सब जिसे तबदील होना चाहिए था
पुरानी दरख़्वास्तें लिये
वही का वही
वहीं का वहीं।
कवि - कुँवर नारायण
संकलन - कोई दूसरा नहीं
प्रकाशक - राजकमल प्रकाशन, दिल्ली, पहला संस्करण - 1993
सिर्फ़ तबादले नहीं,
वैसे, मुझे ख़ुशी है
कि अबकी तबादले में तुम
एक बहुत बड़े अफ़सर में तबदील हो गए :
बाकी सब जिसे तबदील होना चाहिए था
पुरानी दरख़्वास्तें लिये
वही का वही
वहीं का वहीं।
कवि - कुँवर नारायण
संकलन - कोई दूसरा नहीं
प्रकाशक - राजकमल प्रकाशन, दिल्ली, पहला संस्करण - 1993
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें