वह नन्हीं स्वीडिश लड़की
फूल चुन रही है
ऊँची घास में
बिरकेनाऊ कैम्प की
में उसे ऐसा करने से रोकना
चाहता हूँ
यह क़ब्रिस्तान है
लेकिन मैं ख़ामोश रह जाता
हूँ
यह क़ब्रिस्तान है
मैं क्या कहूँ उस अमरीकी से
जो अभी अभी पहुँचा है ऑश्वित्ज़
से
बिरकेनाऊ में और पूछ रहा है
क्या यह ऑश्वित्ज़ है?
मैं सोचता हूँ कि क्या उसे
मालूम है
मित्र देशों को मालूम था एकदम
शुरू में ही
लेकिन उन्होंने इसके बारे
में कुछ नहीं किया
यह क़ब्रिस्तान है
जर्मन कवि - OLAF D. EYBE (1963-2021)
जर्मन भाषा से अंग्रेज़ी अनुवाद - क्रिस्टोफ़र मुलर
अंग्रेज़ी से हिन्दी अनुवाद - अपूर्वानंद
संग्रह - The Auschwitz Poems
संकलन और संपादन - Adam A. Zych
प्रकाशन - THE AUSCHWITZ-BIRKENAU STATE MUSEUM, 1999
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी के नियंत्रण वाले पोलैंड में ऑश्वित्ज़ नाज़ियों का बनाया यातना शिविर और क़त्लगाह था। उसके अनेकानेक यातना शिविरों में से बिरकेनाऊ सबसे अधिक बड़ा और कुख्यात था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें