वो कहते हैं रंजिश की बातें भुला दें
मुहब्ब्त करें, ख़ुश रहें, मुस्कुरा दें
ग़ुरूर और हमारा ग़ुरूरे-मुहब्ब्त
महो-मेह्र को उनको दर पर झुका दें
जवानी हो गर जाविदानी तो या रब
तिरी सादा दुनिया को जन्नत बना दें
शबे-वस्ल की बेख़ुदी छा रही है
कहो तो सितारों की शमएँ बुझा दें
इबादत है इक बेख़ुदी से इबारत
हरम को मए-मुश्कबू से बसा दें
बनाता है मुँह तल्ख़ि-ए-मै से ज़ाहिद
तुझे बाग़े-रिज्वाँ से कौसर मँगा दें !
तुम अफ़सान-ए-क़ैस क्या पूछते हो !
इधर आओ, हम तुमको लैला बना दें
ये बेदर्दियाँ कब तक ऐ दर्दे-ग़ुरबत !
बुतों को फिर अर्ज़े-हरम में बसा दें
उन्हें अपनी सूरत पे यूँ नाज़ कब था !
मिरे इश्क़े-रुसवा को 'अख़्तर' दुआ दें
महो-मेह्र = चाँद-सूरज
जाविदानी = अनश्वर
शबे-वस्ल = मिलन की रात
हरम = मस्जिद या काबा
मए-मुश्कबू = सुगन्धित मदिरा
तल्ख़ि-ए-मै = शराब की कड़वाहट
बाग़े-रिज्वाँ = स्वर्ग का बाग़
कौसर = स्वर्ग की शराब की एक नदी
अफ़सान-ए-क़ैस = मजनूँ की कहानी
दर्दे-ग़ुरबत = परदेस का दर्द
अर्ज़े-हरम= काबे की धरती पर
इश्क़े-रुसवा = बदनाम प्रेम
मुहब्ब्त करें, ख़ुश रहें, मुस्कुरा दें
ग़ुरूर और हमारा ग़ुरूरे-मुहब्ब्त
महो-मेह्र को उनको दर पर झुका दें
जवानी हो गर जाविदानी तो या रब
तिरी सादा दुनिया को जन्नत बना दें
शबे-वस्ल की बेख़ुदी छा रही है
कहो तो सितारों की शमएँ बुझा दें
इबादत है इक बेख़ुदी से इबारत
हरम को मए-मुश्कबू से बसा दें
बनाता है मुँह तल्ख़ि-ए-मै से ज़ाहिद
तुझे बाग़े-रिज्वाँ से कौसर मँगा दें !
तुम अफ़सान-ए-क़ैस क्या पूछते हो !
इधर आओ, हम तुमको लैला बना दें
ये बेदर्दियाँ कब तक ऐ दर्दे-ग़ुरबत !
बुतों को फिर अर्ज़े-हरम में बसा दें
उन्हें अपनी सूरत पे यूँ नाज़ कब था !
मिरे इश्क़े-रुसवा को 'अख़्तर' दुआ दें
महो-मेह्र = चाँद-सूरज
जाविदानी = अनश्वर
शबे-वस्ल = मिलन की रात
हरम = मस्जिद या काबा
मए-मुश्कबू = सुगन्धित मदिरा
तल्ख़ि-ए-मै = शराब की कड़वाहट
बाग़े-रिज्वाँ = स्वर्ग का बाग़
कौसर = स्वर्ग की शराब की एक नदी
अफ़सान-ए-क़ैस = मजनूँ की कहानी
दर्दे-ग़ुरबत = परदेस का दर्द
अर्ज़े-हरम= काबे की धरती पर
इश्क़े-रुसवा = बदनाम प्रेम
शायर - 'अख़्तर' शीरानी
संकलन - प्रतिनिधि शायरी : 'अख़्तर' शीरानी
संपादक - नरेश 'नदीम'
प्रकाशक - राधाकृष्ण पेपरबैक्स, दिल्ली, पहला संस्करण - 2010
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें