Translate

सोमवार, 5 अगस्त 2013

मेघ मल्लार (Megh mallar by Nirala)

श्याम घटा घन घिर आयी l
पुरवाई फिर फिर आयी l 

बिजली कौंध रही है छन-छन,
काँप रहा है उपवन-उपवन,
चिड़ियाँ नीड़-नीड़ में निःस्वन,
सरित-सजलता तिर आयी l 

गृहमुख बूँदों के दल टूटे,
जल के विपुल स्रोत थल छूटे,
नव-नव सौरभ के दव फूटे,
श्री जग-तरु के सर आयी l 
(संगम, साप्ताहिक, इलाहाबाद, 7 अगस्त, 1949)


कवि - निराला
संग्रह - असंकलित कविताएँ : निराला 
संपादक - नन्दकिशोर नवल 
प्रकाशक - राजकमल प्रकाशन, दिल्ली, 1981

2 टिप्‍पणियां: