यमन-यमन अदन-अदन
कली-कली चमन-चमन
बसोज़े-इश्क़े-शोला-ज़न
बसाज़े-हुस्न गुल-बदन
ब मश्क़े -आहू-ए-ख़तन
ब गेसू-ए-शिकन-शिकन
ब शीरीं-ओ-ब कोहकन
ब दास्ताने-नल-दमन
ब नरगिसे-पियाला-ज़न
ब रू-ए-सायक़ा-फ़िगन
ब हर नफ़सो-हर सुखन
ब हाए-ओ-हू-ए-मा दमन
ज़मीं-ज़मीं ज़मन-ज़मन
सफ़र-सफ़र वतन-वतन
ब दैर-साज़ो-बुत-शिकन
ब ज़ौक़े-शेखो-बिरहमन
ब हक़ ब क़ुफ़्रे-शोला-ज़न
ब हर ख़ुदा-ओ-अहरमन
हयात ढूँढ़ते चलो, हयात ढूँढ़ते चलो
शायर - फ़िराक़ गोरखपुरी
संकलन - मन आनम
('नुक़ूश' के संपादक मुहम्मद तुफ़ैल के पत्र)
लिप्यंतरण - प्रदीप 'साहिल'
प्रकाशक - वाणी प्रकाशन, दिल्ली, 2001
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें